गलगोटिया में मूट कोर्ट प्रतियोगिता का समापन
गलगोटिया विश्वविद्यालय में चल रही दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। इसमें गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में दिल्ली उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायधीश मंजू गोयल, अधिवक्ता एवं साइबर लॉ के जानकार पवन दुग्गल और अधिवक्ता बेला माहेश्वरी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीमों का प्रदर्शन प्रसंशनीय रहा। दूसरे दिन बची 12 टीमों में से शस्त्रा यूनिवर्सिटी चेन्नई, क्रिष्ट यूनिवर्सिटी बेंगलोर, सिम्बोसिस नोएडा, स्कूल ऑफ एक्सिलेंस तमिलनाडु डॉ. अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी की टीमों ने सेमी फाइनल में स्थान पक्का किया। फाइनल मुकाबले के लिए स्कूल ऑफ एक्सिलेंस तमिलनाडु डॉ. अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी और सिम्बोसिस नोएडा ने क्वालिफाई किया। इसमें स्कूल ऑफ एक्सिलेंस तमिलनाडू डॉ. अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी को प्रथम और सिम्बोसिस नोएडा को द्वितीय घोषित किया। बेस्ट मेल व बेस्ट स्पीकर का अवार्ड सिम्बोसिस की मनीषा दुबे को दिया गया। निर्णायक कमेटी में पूर्व जस्टिस मंजू गोयल, पूर्व न्यायधीश बेला माहेश्वरी, अधिवक्ता पवन दुग्गल, मिस्टर आदित्य मिश्रा, मोईज रफीक, जूही तलाटी शामिल रहे। इस मौके पर अराधना गलगोटिया, सुनील गलगोटिया, डॉ. प्रीति बजाज, ध्रुव गलगोटिया, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. तबरेज अहमद आदि मौजूद रहे।