बीपीएल कार्डधारक के घर पहुंचा 49 हजार का बिजली बिल

 


बीपीएल कार्डधारक के घर पहुंचा 49 हजार का बिजली बिल



बीपीएल कार्डधारक के घर पहुंचा 49 हजार का बिजली बिल
 

नोएडा। विद्युत विभाग हर घर में बिजली कनेक्शन तो दे रहा है, लेकिन लोड के हिसाब से अधिक आने वाले बिलों को ठीक नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं उपभोक्ताओं को गलती का खामियाजा भुगतने की बात कहकर बढ़े बिल को भी किस्तों में जमा करा रहा है। सेक्टर-8 में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। इसमें बीपीएल कार्डधारक के एक किलोवाट के कनेक्शन का एक माह का बिल 49 हजार रुपये आया है। पीड़ित उपभोक्ता ने निगम के अधिकारियों से बिल ठीक कराने की गुहार लगाई तो कनेक्शन ही काट दिया। मजबूरी में 4 माह से अधिकारियों द्वारा तय की गई दो-दो हजार रुपये की किस्त जमा करा रहा है। जबकि अभी भी 41 हजार रुपये से अधिक की रकम बची हुई है।
सेक्टर-8 निवासी महाराज दत्त मिश्रा की उम्र करीब 78 साल है और उनके परिवार का बीपीएल कार्ड बना हुआ है। एक बेटा है जो दिव्यांग है और परिवार का सारा खर्च उनकी बेटी उठा रही है, जो नोएडा के ही एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। इससे घर चलाना मुश्किल होता है, लेकिन अब निगम के अधिकारी-कर्मचारियों की गलती का खामियाजा परिवार को भुगतना पड़ रहा है। जुलाई में बने जून के माह का बिल आने से पहले उपभोक्ता का सारा बिल साफ था। लेकिन, जून का बिल 49 हजार रुपये आया तो वह चौंक गए। वह बेटी के साथ सेक्टर-20 स्थित बिजली कार्यालय पहुंचे। वहां पर बिल ठीक करने के बजाय उनको जल्द से जल्द बिल जमा कराने को कहा गया। जब बिल जमा नहीं हुआ तो कनेक्शन काट दिया। इसके बाद पीड़ित फिर कार्यालय गए तो वहां 49 हजार रुपये के बिल को किस्तों में जमा करने के लिए कहा गया। पीड़ित परिवार उसी समय से 8 हजार रुपये से अधिक का बिल जमा कर चुका है। पीड़ित महाराज का कहना है कि कनेक्शन देते समय बताया गया था कि उनका बिल 100 से 200 रुपये के बीच आएगा। अब एक माह का ही 49 हजार रुपये बिल आया है, इसे जमा करने में समस्या हो रही है। वहीं, विद्युत निगम के अधिकारियों ने कहना है कि मामला अभी उनके सामने नहीं आया है। अगर इस तरह की कोई घटना है तो पीड़ित उपभोक्ता उनसे से मिल सकते हैं। उनकी समस्या को दूर किया जाएगा।